BHARATTV.NEWS: जामताड़ा फतेहपुर: नाला प्रखण्ड के प्रखण्ड मुख्यालय में स्थित फुटबॉल मैदान में नेहरू युवा केंद्र जामताड़ा द्वारा प्रखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रखण्ड नाला बैनर तले वर्ष 2021–22. फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया।आयोजक-स्वामी विवेकानन्द युवा मंडल सुसनिया नाला जामताड़ा थे.

आज के फुटबॉल खेल के सम्बन्ध में आयोजकों ने बताया कि आज महिला टीम तथा पुरुष टीम का फुटबॉल खेल होगा। लेकिन महिला टीम महिला टीम के साथ खेलेगी और पुरुष टीम पुरुष टीम के साथ खेलेंगे। फिर आयोजकों ने बताया कि अभी तक एक भी महिला टीम मैदान पर नहीं पहुंची है। और पहुंचने की सुचना भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में केवल पुरुष टीम पुरुष टीम के साथ प्रतियोगिता खेल होगा। खेल में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही फाइनल में विजेता टीम को और उपविजेता टीम को क्ई अच्छे पुरस्कार दिया गया। आयोजन समिति सदस्यों ने बताया कि आज इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक सहित जिला परिषद सदस्य, प्रखण्ड प्रमुख, पंचायत मुखिया और क्ई विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।कुल चार टीमों के बीच खेला होगा।














