BHARATTV.NEWS: नाला प्रखण्ड के सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीते समिति सदस्यों को अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी संजय पांडे ने सबसे पहले सबको गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात समिति सदस्यों के गुप्त मतदान से प्रमुख पद का निर्वाचन किया गया। प्रमुख पद के तीन दावेदारों ने नामांकन दाखिल किये थे। जिसमें प्रथम- कलावती को 11 मत,दुसरे पर दयावती देवी को 8 मत, और तीसरे को 7 मत मिले। गिनती के बाद कलावती को 11 मतों से विजयी घोषित किए गए। वहीं उप प्रमुख के पद पर बोम नाथ मंडल को 13 मत मिले।समर कुमार माझी को 6 मतों से संतोष करना पड़ा।इस प्रकार से बोम नाथ मंडल को विजयी घोषित किया गया। REPORT: जामताड़ा धनेश्वर सिंह ।














