नाला प्रखंड कार्यालय में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित राजनंद साहू का असामयिक निधन आज दिनांक 30 मई 2020 प्रातः 3:00 बजे रिम्स रांची में इलाज के क्रम में हो गया।अतः दिगम्बत आत्मा को शांति हेतु उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार, अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय केरकेट्टा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग प्रधान मांझी, समाहरणालय कर्मी सहित अन्य की उपस्थिति में 2 मिनट मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धांजलि समर्पित किया गया।
नाला प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजनंद साहू का असामयिक निधन















