धनेश्वर सिंह जामताड़ा: जिला अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाला प्रखण्ड के पैकबोड़ पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्य के रूप में समर कुमार माझी ने जीत हासिल की। उसने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 631 वोट अधिक प्राप्त किये हैं। वे अब प्रखण्ड उप प्रमुख बनने वाले हैं। क्यों कि समर कुमार माझी एक सामाजिक कार्यकर्ता और समाज सेवी व्यक्ति रहे हैं।वे प्रखण्ड क्षेत्र में एक लोकप्रिय और मिलनसार व्यक्तित्व जनता के बीच रखते आ रहे हैं।
ज्ञात रहे पूर्व में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उनकी धर्मपत्नी सावित्री माझी भी पंचायत समिति सदस्य बनने के बाद प्रखण्ड उपप्रमुख पद पर जीत हासिल की थी। इस वर्ष हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पैकबड़ पंचायत से स्वयं समर कुमार माझी ने जीत हासिल की है। इस संबंध में समिति सदस्य समर कुमार माझी ने कहा कि जिस तरह से पंचायत के जनता ने हमें मत देकर सम्मान दिया है उसी तरह प्रखण्ड अन्तर्गत सभी पंचायत समिति सदस्यों का आशीर्वाद हमें जरूर मिलेगा। इस लिए वे उपप्रमुख पद के दावेदार है और सभी समिति सदस्य भाई-बहन हमें अपना आशीर्वाद देंगें।














