Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

नालसा एवं झालसा के निदेशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का 14 को व्यवहार न्यायालय जामताड़ा में होगा आयोजन

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जामताड़ा द्वारा बताया गया कि माननीय नालसा एवं झालसा के निदेशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 14.05.2022 को व्यवहार न्यायालय जामताड़ा के परिसर में प्रातः 09ः00 बजे से किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय जामताड़ा में लंबित सभी सुलहनीय अपराधिक एवं दीवानी मामलो का सुलह समझौता के आधार पर वादों का निष्पादन किया जायेगा, तथा बैंक लोन/टेलीफोन/पानी बिल/नगर निकाय से संबंधित वाद एवं अन्य प्री-लिटिगेषन वादो का निष्पादन सुलह समझौता के आधार पर इस अवसर पर किया जायेगा।
बताया कि प्रमुख विषयों यथा बैंक ऋण से संबंधित मामले, बिजली से संबंधित मामले, रेलवे से संबंधित मामले, मोटर एक्सिडेन्ट से संबंधित मामले, 138 एन0आई0एक्ट से संबंधित मामले, बी0एस0एन0एल0 से संबंधित मामले, फौजदारी (क्रिमनल) सुलहनीय मामले, रेबेन्यू से संबंधित मामले, वैवाहिक विवाद से संबंधित मामले, उत्पाद (म्गबपेम) वाद से संबंधित मामले, उपभोक्ता विवाद से संबंधित मामले, वन (फोरेस्ट) वाद से संबंधित मामले, भूमि अधिग्रहण एवं मुुआवजा से संबंधित मामले, न्यूनतम मजदूरी विवाद एवं श्रम से संबंधित मामले ,मनरेगा से संबंधित मामले, एवं अन्य सभी सुलहनीय मामले, जिन्हें लोक अदालत के माध्यम से सुलझाया जा सकता है।

उन्होंने वाद के दोनो पक्षकारो से अपील किया है कि अपने-अपने वादो का निष्पादन सुलह समझौता के आधार पर इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनायें।