Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

नारायणपुर क्षेत्र में हुई बारिश, गर्मी से मिली राहत वही किसानों को हुआ फायदा

BHARATTV.NEWS,जामताड़ा : नारायणपुर क्षेत्र में दोपहर बाद हुई बारिश, बारिश से लोगों को गर्मी की राहत मिली तो वही किसानों को खेत में बीज बोने में हुई आसानी . खेती के सीजन आते ही किसान प्राकृतिक बारिश को करते हैं बेसब्री से इंतजार . सभी किसान खेती पर रखते हैं निर्भर . बारिश होते ही किसान अपने खेतों को करते हैं तैयार ताकि अच्छे फसल की उम्मीद हो सके . नारायणपुर क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर बाद बारिश होते ही क्षेत्र के किसान नारायणपुर में लगने वाले सप्ताहिक हटिया में जाकर बीज एवं खेती के पारम्परिक सामान खरीदने में व्यस्त दिखे।