JAMTARA: गत दिन सोमवार को पंचमी तिथि होने के कारण नाग देवता की पूजा अर्चना बड़े भक्ति भाव से किया गया। जहां गांव सहित आसपास के भक्त गण पूजा में शामिल हुए। यह आयोजन फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र बस्ती पालोजोरी गांव में स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने सुबोध कामदेव मिस्त्री के नाग मंदिर परिसर में किया गया।इस अवसर पर काफ़ी संख्या में पुरूष एवं महिला महिलाएं उपस्थित थे। भक्तों ने इसे नागपंचमी पूजा कहा और नागदेवता से परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर भक्तों द्वारा लाये गये दुध और आरवा चावल से खीर बनाकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।














