BHARATTV.NEWS:फतेहपुर, जामताड़ा: अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा जिला प्रभारी सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अविता हांसदा ने बताया कि अभी तक जामताड़ा जिला के किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना राशि नहीं आया है। उन्होंने कहा कि यह जिला कृषि पदाधिकारी के लापरवाही से ऐसा हो रहा है।यह आरोप अविता हांसदा ने जिला कृषि कार्यालय पर लगाया है।
अविता हांसदा ने दुख जताते हुए कहा कि एक तो किसान मजदूर बरसा के अभाव में बेकार बैठकर समय काट रहे हैं। राज्य सुखाड़ की चपेट में आ गया है। किसानों के बिचड़ा धान और मक्का वर्षा के अभाव में मरने लगा है।
ऐसे समय में झारखण्ड सरकार को चाहिए था कि किसान मजदूर गांव छोड़कर पलायन ना करे इसके लिए रोजगार मुहैया कराने का प्रयास करती। लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि सरकार मजदूर किसानों के लिए कुछ कर रही है।
मनरेगा मजदूरों का भुगतान भी बकाया राशि का नहीं हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार नहीं है।इस लिए मजदूर किसान गांव छोड़कर रोजी रोजगार के लिए बाहर पलायन कर रहे हैं।
अविता हांसदा ने झारखण्ड सरकार से शीघ्र अतिशीघ्र मजदूरों को रोजगार देने की मांग की है। तथा जिला कृषि अधिकारी से अभिलंब किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना राशि भेजने की मांग की है। REPORT: DHANESHWAR SINGH














