Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

नहर के ठहरे पानी से एक सौ किलो से अधिक मछली पकड़ा गया

जामताड़ा (फतेहपुर): अजय बराज बांध से नहर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। क्योंकि नहर दिग्घी गांव से आगे लायजोरी गांव के बीच अजय नहर टूट गया है। इस लिए नहर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है।
ज्ञात रहे गत वर्ष के अक्टूबर माह में लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश होने से नहर टूट गया था। नहर कट जाने से निचले हिस्से में लगे धान फसल काफी क्षति पहुंची थी। नहर कटाव के उसी जगह में एक युवक गिर कर हाथ और पैर भी तुड़वा चुके हैं।


नहर कटने से जब बराज से पानी बंद कर दिया तब नहर किनारे बसे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है। उनके खेतों में लगे आलू, सरसों, टमाटर, बैंगन मटर जैसे फसलों की सिंचाई में बहुत कठिनाई होती रही है।नहर सुख चूका है। लेकिन जहां नहर की गहराई अधिक है वहां अब भी काफी मात्रा में पानी जमा है।किसान उसी जमा पानी से डीज़ल मशीनों और टूलू पम्पों से फसलों की सिंचाई किसी तरह कर रहे हैं।नहर में क्ई ऐसे जगह हैं जहां गहरा अधिक है। वहां ऐसे गहरे जगह में बछली भी भारी मात्रा में जमा हुई है। विशेष कर छोटी जाति की मछली में गरोय,मांगूर,चैंगा,गच्ची सहित रहू,मृगा,कतला मछली भी रहता है। ऐसे जगह पर नहर जिस गांव की सीमा में आता है वह जगह उसी गांव के अधिकार में माना जाता है। वैसा ही एक क्षेत्र लायजोरी गांव में स्थित है जहां आज प्रातः ही गांव के लोगों ने नहर में मछली पकड़ने का कार्यक्रम बनाया और कुछ युवकों ने मिलकर कर 80 किलो मछली पकड़ा।उसे एक जगह इकट्ठा कर करीब 40 भागों में हिस्सा किया गया।पुरे गांव वालों ने इसे शिकार उत्सव की तरह उत्सव मनाया। जिन युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया उन्हें गांव की ओर से कुछ अधिक मात्रा में मछली भी दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित अशोक गौरांय,रोहन गौरांय, सन्तोष सौरेन,अजय सौरेन,परिमल बैसरा, हीरो मराण्डी सहित काफी संख्या में युवक उपस्थित थे। उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि कुल मिलाकर एक क्विंटल से अधिक मछली पकड़ा गया है। हमलोगों ने इसे मिल बांटकर सामुहिक रूप शौहार्द बढ़ा रहे हैं।