Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

नवनियुक्त जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार को जामताड़ा जिला ओलंपिक संघ ने किया अभिनंदन

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा : जिला मुख्यालय स्थित कंबाइंड बिल्डिंग में जिला खेल पदाधिकारी के रूप में संतोष कुमार ने दिया योगदान। जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय में जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के सचिव सह जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष दीपक दुबे , जिला कैरम संघ से सुरज कु .पासवान, जिला योग संघ से भास्कर चांद , जिला वुशु संघ से सोनू कु .मल्लिक, ताइक्वांडो डे बोर्डिंग सेंटर के प्रशिक्षक विजय विश्वकर्मा एवं मो.इदरीस अंसारी ने संयुक्त रूप से नवनियुक्त जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार का जामताड़ा आगमन पर उन्हें पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह के रूप में जगत जननी मां चंचला चित्र देकर उनका जामताड़ा के धरती में अभिनंदन एवं स्वागत किये।इस बात की जानकारी देते हुए जामताड़ा जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष दीपक दुबे ने बताया कि जामताड़ा जिला बने हुए 20 वर्ष हो गया लेकिन आज तक जामताड़ा जिला में जिला खेल पदाधिकारी का पदस्थापित नहीं हुआ था। प्रथम बार संतोष कुमार जी को जिला खेल पदाधिकारी जामताड़ा के लिए पदस्थापित हुआ है। अब हमें यह उम्मीद जगा है कि जामताड़ा में खेल और खिलाड़ियों के भविष्य के लिए कुछ बेहतर होने की संभावना है। नवनियुक्त जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि हमारे अभिनंदन में आए हुए सभी खेल संघ के पदाधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने बताया कि जामताड़ा में ग्रास रूट लेवल में खेल एवं खिलाड़ियों को उचित संसाधन मुहैया कराने को लेकर हम जिला प्रशासन एवं जामताड़ा जिले में मान्यता प्राप्त विभिन्न खेल संघों के साथ समन्वय स्थापित कर जामताड़ा जिला में खेल एवं खिलाड़ियों तराशने के लिए रोड मैप तैयार करेंगे साथ ही खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म दे सके इसके लिए कार्य योजना बनाकर सभी के सहयोग से खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। report: एम – रहमानी जामताड़ा