BHARATTV.NEWS:मिहिजाम। मिहिजाम नगर परिषद के सफाई कर्मी लखींद्र टुडू की आकस्मिक मृत्यू को लेकर बुधवार कोकिया गया। नप अध्यक्ष कमल गुप्ता के नेतृत्व में कार्यालय के कर्मियों ने दो मिनट मौन रख स्वर्गीय लखींद्र टुडू को श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर नगर अध्यक्ष ने कहा कि लखींद्र टुडू कर्मठ व इमानदार कर्मी था। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर उनके स्वजनों को दुख की घड़ी में हिंममत प्रदान करे। नगर परिषद कार्यालय हमेशा उनके परिजनों की सहायता में रहेगी। लखिन्द्र की जगह उसके परिजन में किसी एक सदस्य को कार्य पर नियुक्त किया जाएगा। औऱ हर सम्भव सहायता करेंगे। शोक सभा में नगर प्रबंधक राजेश प्रसाद, नाजीर रामू बाउरी, बबलू शर्मा, चंदन सिंह, प्रियंका उत्तम, नीतू पोद्दार, संजय सोनी, रंजीत हाड़ी, जीतू कुमार सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे। लखींद्र टुडू का शव मंगलवार सुबह महुलबना गांव के मुहाने पर जोरिया डोभा से तैरता हुआ पुलिस ने बरामद किया था। वह सोहराय पर्व से ही काम पर नही आ रहा था।














