Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

नगर परिषद मिहिजाम में पीएम आवास योजना से 32 मामले आए

नगर परिषद मिहिजाम में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आखरी दिन 119 मामलों का ऑन द स्पॉट हुआ निदान

BHARATTV.NEWS: मिहिजाम। आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अंतिम दिन मंगलवार को लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान करने को लेकर वार्ड संख्या 19 और 20 के लाभुकों के लिए शिविर का आयोजन हांसीपहाड़ी स्थित नगर भवन में किया गया। शिविर में कुल 437 मामले आए। जिनमें से 119 मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट कर दिया गया। इस दौरान स्वास्थ्य, पेंशन, राशन कार्ड, पीएम आवास शहरी योजना से संबंधित सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सबसे अधिक मामले 200 मामले पेंशन से संबंधित आए। वही राशन कार्ड में नाम हटाने और जोड़ने से संबंधित 65, स्वास्थ्य से 78 होल्डिंग टैक्स के 38 जॉब कार्ड के छह और पीएम आवास योजना से 32 मामले आए। इस दौरान नगर अध्यक्ष कमल गुप्ता उपाध्यक्ष शांति देवी अंचलाधिकारी मनोज कुमार और संबंधित वार्ड पार्षद ने पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र लोगों के बीच वितरित किया। वहीं 18 जरूरतमंद लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर सिटी मैनेजर क्रमशः राजेश कुमार, मनीष कुमार तिवारी सहित नगर परिषद के कर्मी मौजूद थे।