JAMTARA: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत धसनिया पंचायत में सोशल आडिट चल रहा है जहां सोशल आडिटर क्ई योजनाओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पंचायत भर में सोशल आडिट टीम क्ई दिनों से योजना स्थलों, भुगतान सम्बन्धी मापी पुस्तिका और भुगतान संबंधी जांच के बाद पंचायत सचिवालय के सभागार में शिविर लगाकर कर कुछ संदेहास्पद योजना को सोशल आडिट टीम ने सभी लोगों और उपस्थित ज्युरियों के समक्ष रखा। जिसका जवाब सम्बन्धित कर्मचारी दे रहे थे। योजना से संबंधित कर्मचारी के सही सही बताने में कुछ कमियां थी जिससे उपस्थित ज्युरी भी असमंजस में पड़ रहे थे। वाक्या एक तालाब निर्माण कार्य को लेकर था जो सालभर पूर्व मनरेगा योजना के तहत बनाया गया था। इस योजना को लेकर ज्युरियों ने विचारण हेतु अपने पास लंबित रखा है।
सोमवार के इस सोशल आडिट शिविर में ज्युरी के रूप में सुनील सोरेन ग्राम प्रधान, रामदेव महतो, राकेश कुमार महतो प्रखण्ड समन्वयक,मोहरील हांसदा, उमादेवी उपस्थित थे। शिविर में जे ई, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत मुखिया, वार्ड सदस्य सहित कई अन्य भी उपस्थित थे।














