ओम प्रकाश शर्मा,धनबाद, 15 अगस्त 2024: 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धनबाद के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने समाहरणालय व अपने आवासीय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उन्होंने देश की स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इसके साथ ही, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी. जनार्दनन ने पुलिस लाइन में, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर ने मिश्रित भवन में, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक ने अनुमंडल कार्यालय (पुराना समाहरणालय) और रेडक्रॉस भवन में, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) श्रीमती हेमा प्रसाद ने गांधी सेवा सदन में, और जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी. द्विवेदी ने परिवहन कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया।
समारोह के दौरान सभी ने एकजुट होकर देश की आजादी और विकास के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया।















