Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

धनबाद में बीच सड़क में धू-धू कर जलता रहा पिकअप वैन

बिचाली लदे वाहन में लगी थी आग

BHARATTV.NEWS: अरविन्द ,धनबाद : धनबाद में बिचाली लदे पिक वैन में आग लगने की घटना बढ़ते जा रही है। शनिवार को धनबाद शहर के लोगों ने बिचाली लदे वाहन पर आग लगने की दूसरी घटना के गवाह बने। घटना मनईटांड़ में बैंक ऑफ इंडिया तथा दुर्गा मंदिर के संलग्न 16 अप्रैल की शाम की है। बिचाली लदे एक पिकअप वैन में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल रहा। पिकअप वैन के चालक ने गाड़ी को भीड़-भाड़ वाले इलाके से निकाल कर गजुवाटांड़ स्थित खुले स्‍थान पर ले जाकर अपनी सूझबूझ का परिचय दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयाश किया। बाद में फायर व्र‍िगेड की दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। तीन सप्ताह पहले भी धनबाद के सरायढेला इलाके के जीटी रोड पर बिचाली लदे लोड पिकअप में आग लग गयी थी। जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया था।