Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

धनबाद के दो मासूम बच्चों को उनके परिवार से मिलाने का प्रयास करें

बारिस में भीगे ठिठुरते बच्चे को देख लोगों ने दिखायी दया

ओम शर्मा, धनबाद/चित्तरंजन । आज दोपहर हुए मुसलाधार बारिश में दो बच्चों को रोते बिलखते देख रूपनारायणपुर बाजार समिति के सह सचिव स्वपन दां ने दोनो को सहारा दिया। बच्चों को कपड़े दिये, भोजन कराया। अजय सिंह उम्र 12 तथा विजय सिंह 8 साल है तथा इसके माता पिता नहीं है। बच्चों ने बताया उनका घर धनबाद स्टेशन के सरकारी स्कूल के पास है। बताया जाता है कि धनबाद से उसके छोटे चाचा लेकर मिहिजाम या जामतारा लाये वहाँ एक स्थान पर बच्चों को खड़ा कर उसके छोटे चाचा ने कहा की यहीं रहना, कुछ देर में बड़ा चाचा आकर ले जायेंगे। लेकिन जब कोई लेने नहीं आया तो बच्चे रास्ता भटककर बंगाल के रूपनारायणपुर आ गये। पुलिस ने बताया कि इसके परिजन धनबाद के साथ साथ मिहिजाम या जामताड़ा में हो सकते हैं। बारिश में भींगने के कारण वे थर-थर कांप रहे थे। पता नहीं बच्चों के साथ किया हुआ होगा जिसके कारण वे बाहर निकलने के लिये मजबूर हुए। फिलहाल दोनों को सालान्पुर थाना के रूपनारायणपुर पुलिस इन्वेस्टीगेशंन सेंटर को सौंप दिया गया है।