BHARATTV.NEWS@धनबाद और आसनसोल में एकसाथ रविवार को पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन मनाया गया। लोग गाजे बाजे के साथ इनके जन्मदिन को मनाया। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के इस विशेष दिन को धनबाद के सड़कों में विराट धार्मिक जुलूस का आयोजन किया गया था। धनबाद के एसटीसी कंपाउंड से यंग कमिटी द्वारा जुलूस निकलकर मजार तक जुलूस में लोग शामिल हुए। यह दिन दावतों, सजावट, बधाई और अन्य समारोहों के साथ खुशी के उत्सव के रूप में मनाया गया। सलानपुर थाना क्षेत्र के वृन्दावनी में भी इस मौके पर जुलूस का आयोजन किया गया।














