Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

धनबाद उपायुक्त से मिलकर कार्य में सुधार और दोषी संवेदक पर कार्रवाई की मांग की जाएगी

BHARATTV.NEWS:निरसा : निरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एगारकुण्ड प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप ग्रामीण विकास विभाग योजना अंतर्गत पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए आवास बनाया जा रहा है जिसका निरीक्षण करने आज झमुमो के जिलाध्यक्ष रमेश टुडू पहुचे। इस दौरान साथ मे जिला प्रवक्ता अरनव सरकार और जिप 29 के सदस्य ग़ुलाम कुरैशी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान निर्माण भवन में कई खामियां पाई गई। और कार्य को देखते ही जिलाध्यक्ष आग बबूला हो गए। संविदा को जमकर फटकार लगाते हुए कार्य को बंद करा दिया। जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने बताया राज्य सरकार की योजना में अनियमितता बरती जा रही है शिकायत मिलने पर आज भवन का निरीक्षण किया गया है। जहा कई खामियां पाई गई है। मौजूद सुपरवाइजर को फिलहाल निर्माण कार्य को बंद करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा धनबाद उपायुक्त से मिलकर कार्य में सुधार और दोषी संवेदक पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। साथ ही शिलापट्ट बोर्ड को नया बोर्ड मुख्यमंत्री के नाम सहित लगाने को कहा गया है। जिला अध्यक्ष के पहुंचते हैं कार्य में लगे महिला मजदूरों ने संवेदक के खिलाफ कई प्रकार की शिकायत की है कहा है यहा संवेदक डरा धमकाकर लोगों से काम करवाते हैं । काम कराकर पैसे देने में ने आना कानी करते है। मांगने पर कार्य से बाहर निकालने का धमकी देता है।

बाईट 3

रमेश टुडू, जिलाध्यक्ष झमुमो

ग़ुलाम कुरैशी, जिप सदस्य 29

मजदूर कर्मी