27 क्षेत्रों को कंटेन्मेंट जोन के रूप में चिन्हित कर कर्फ्यू लगाया गया है

धनबाद। सोमवार को धनबाद उपायुक्त ने समाहरणालय के सभागार में बैठक आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही मुख्य समारोह स्थल का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति मिलने के कारण अन्य लोगो को संभावित संक्रमण से बचाव हेतु गोविंदपुर के भेलाटांड़ मौजा, तोपचांची के गोमो दक्षिण पंचायत, धनबाद नगर निगम के वार्ड- 16, 20, 30, 31, 32, 33, 34 तथा 35 अंतर्गत जिन 13 क्षेत्रो को कंटेन्मेंट जोन के रुप में चिन्हित कर कर्फ्यू लगाया गया था उन्हें मुक्त कर कर्फ्यू निरस्त कर दिया गया है। वैश्विक महामारी COVID-19 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कोरोना योद्धाओं के बहुमूल्य योगदान को सम्मानित करने हेतु इन्हें प्रदर्शन के आधार पर प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही इन्हें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सम्मानित भी किया जाएगा। कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति मिलने के कारण अन्य लोगो को संभावित संक्रमण से बचाव हेतु बाघमारा के बिलबेड़ा राजस्व ग्राम, बालियापुर प्रखंड के छाताटांड तथा बडादाहा पंचायत, बाघमारा प्रखंड के नगरीकला उत्तर, पादुगोड़ा तथा तारगा पंचायत, गोविंदपुर अंचल के मधुगोड़ा तथा संग्रामडीह मौजा पुटकी अंचल के केंदुआडीह, जटुडीह, मुनिडीह, बड़ा पुटकी तथा करकेंद मौजा, धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या- 3, 23, 26, 28, 35, 42, 45 तथा 47 अंतर्गत 27 क्षेत्रों को कंटेन्मेंट जोन के रूप में चिन्हित कर कर्फ्यू लगाया गया है।















