Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

द्विपक्षीय वार्ता में रेल व रोड सेल कोयला संप्रेषण अनवरत जारी रखने पर बनी सहमति

BHARATTV.NEWS, CHITRA: कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान एसपी माइंस के सभागार में कोलियरी प्रबंधन व खून गांव के विस्थापितों के बीच बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता हुई। इसमें रेल व रोड सेल कोयला संप्रेषण निर्बाध रूप से जारी रखने पर सहमति बनी।
उल्लेखनीय है कि खून गांव स्थित 10 नंबर खदान में ट्रकों व् यहां के कोल हैंडलिंग प्लांट में टिफिन ट्रकों में कोयला लदान कर सी कांटा घर में वजन किया जा रहा था। इस पर विस्थापितों ने रेल सेल के तहत वजन किए जाने वाले टिफिन ट्रकों पर आंदोलन करके रोक लगा दिया था। उनकी मांग थी कि सी कांटे में ट्रकों व टिफिन ट्रकों का बारी-बारी से वजन किया जाए। इस कारण तीन दिनों से रेल हेड जामताड़ा के लिए कोयला संप्रेषण बाधित था। साथ ही रोड सेल कोयला भी प्रभावित था। इस समस्या के समाधान के लिए महाप्रबंधक एस कुमार की अध्यक्षता में अभिकर्ता आर एस चौधरी, मजदूर नेता अरुण महतो, संतोष,निताय, परिमल, बलराम, मनोरंजन, मोहन, गौतम, उमेश, बद्री समेत अन्य विस्थापित युवकों की बैठक हुई। इसमें प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि 10 नंबर कोल डंप में लदान किए जाने वाले ट्रकों का वजन बी कांटे में होगा। टिफिन ट्रकों का वजन 10 नंबर खदान के सी कांटे में कराया जाएगा। ताकि रेल व रोड सेल कोयला संप्रेषण निर्बाध रूप से चलता रहे। प्रबंधन की तरफ से भरोसा दिलाया गया कि 10 नंबर कोल डंप में नया कांटा स्थापित होने के बाद यहां लदान होने वाले ट्रकों का वजन यही होगा। इस पर विस्थापितों ने सहमति जताई।