BHARATTV.NEWS, JAMTARA: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 में जामताड़ा जिला अंतर्गत द्वितीय चरण एवं चतुर्थ चरण में मतदान संपन्न होना है जिसके लिए निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत समिति सदस्य ) सह अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा श्री संजय पांडेय द्वारा व्यय कोषांग का गठन किया गया है। कोषांग में सहायक निर्वाची पदाधिकारी डॉ प्रेमचंद साव, लिपिक श्री सुरेश हाजरा, श्री अरविंद चौधरी एवं अनुसेवक श्री रवीन्द्र मरांडी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत समिति सदस्य) सह अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा श्री संजय पांडेय द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड रांची द्वारा प्रसारित निर्देश के आलोक में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने पत्राचार के माध्यम से बताया कि
जिसमे निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय का लेखा संधारित करने के लिए एक पंजी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमे अभ्यर्थी द्वारा अपने दिन प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय का ब्यौरा अंकित किया जाएगा। निर्वाचन परिणाम की घोषणा के 30 दिन के अंदर उक्त पंजी को संबंधित अभ्यर्थी द्वारा को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) या उनके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी के पास स्वयं दाखिल किया जाएगा। पंजी में कोई कॉलम खाली नहीं रखे जायेंगे। यदि किसी कॉलम से संबंधित मद में कोई व्यय नहीं हुआ है तो उसमे Nil लिखा जायेगा। अभ्यर्थी द्वारा जिस निर्वाचन व्यय का ब्यौरा दाखिल किया जाएगा वह लेखा की सच्ची प्रति (ट्रू कॉपी) होगी जिसे अभ्यर्थी या निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा इस रूप में सत्यापित भी किया हुआ रहेगा। यदि किसी निर्वाचन अभिकर्ता के निर्वाचन व्यय के लेखा को प्रमाणित किया है तो वह पर्याप्त नहीं है। इसके लिए अभ्यर्थी को भी निर्वाचन व्यय के लेखा को प्रमाणित करना अनिवार्य है। प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा अपने निर्वाचन व्यय के लेखा के साथ सभी वाउचर्स को भी संलग्न कर दाखिल किया जाएगा। सभी वाउचर्स क्रमांकित होंगे तथा उन पर अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन अभिकर्ता का पूरा हस्ताक्षर अंकित किया हुआ रहेगा साथ ही बिल की अभिप्रमाणित प्रति जिसपर अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन अभिकर्ता का पूरा हस्ताक्षर अंकित रहेगा, भी दाखिल किया जाएगा FILE PHOTO














