CMS, I/C, BCCL, सेंट्रल अस्पताल धनबाद को डायलिसिस केंद्र 30 जुलाई तक पूर्ण रूप से कार्यरत कर चिकित्सक एवम चिकित्सा कर्मियों की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश
धनबाद में कहीं कर्फ्यू तो कहीं ढ़ील

BHARATTV.NEWS: धनबाद। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के कारण अन्य लोगो को संभावित संक्रमण से बचाव हेतु गोविंदपुर प्रखंड के भेलाटांड मौजाए धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या. 23, 26, 27,28, 31 तथा 33 अंतर्गत कुल 8 क्षेत्रों को चिन्हित कर कर्फ्यू लगाया गया है। कोविड.19 संक्रमित व्यक्ति मिलने के कारण अन्य लोगो को संक्रमण से बचाव हेतु तोपचाची प्रखंड के तांतरी पंचायत, पुटकी अंचल के समशिखरा मौजाए धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या. 3 तथा 24 अंतर्गत जिन क्षेत्रो को चिन्हित कर कर्फ्यू लगाया गया था।

उन्हें मुक्त कर कर्फ्यू निरस्त कर दिया गया है। कोरोना वायरस से बचाव एवम रोकथाम संबधी जानकारी तथा प्रशासनिक निर्देशो के व्यापक प्रचार.प्रसार हेतु आज के लियासोल, तोपचाची तथा बालियापुर प्रखंड के साथ.साथ धनबाद नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वाब कलेक्शन से लेकर जांच रिपोर्ट प्राप्ति तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन करने के उद्देश्य से आज एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) कार्यालय का निरीक्षण कर पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। साथ ही व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सभी कर्मियों की जवाबदेही तय की गई है।

कोविड.19 संक्रमित व्यक्ति मिलने के कारण अन्य लोगो को संक्रमण से बचाव हेतु धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या. 17 तथा 43 अंतर्गत जिन क्षेत्रो को चिन्हित कर कर्फ्यू लगाया गया था उन्हें मुक्त कर कर्फ्यू निरस्त करने का आदेश दिया गया है। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के कारण अन्य लोगो को संभावित संक्रमण से बचाव हेतु धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या. 3, 19, 20, 23, 26, 28, 29 तथा 50 अंतर्गत कुल 9 क्षेत्रों को सील कर कर्फ्यू लगाया गया है।

आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 65 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी निर्देश के बावजूद भी एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजो का डायलिसिस करने से इनकार करने के कारण उनके निदेशक को स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया है। 1/2साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 (2) में प्रदत्त शक्ति का उपयोग करते हुए CMS, I/C, BCCL, सेंट्रल अस्पताल धनबाद को डायलिसिस केंद्र 30 जुलाई तक पूर्ण रूप से कार्यरत कर चिकित्सक एवम चिकित्सा कर्मियों की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। 2/2















