Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

दौरे के दूसरे दिन पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के गिरिडीह, मधुपुर तथा जामताड़ा स्टेशनों का दौरा  

ASANSOL,BHARATTV.NEWS: रेलवे यात्री सेवा समिति (पीएससी आन रेलवेज) के दल ने आज 08.03.2022 (मंगलवार ) को अपने दौरे के दूसरे दिन पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के गिरिडीह, मधुपुर तथा जामताड़ा स्टेशनों का दौरा किया। गुरविंदर सिंह सेठी, डॉक्टर गुलाब सिंह टिकारिया, सुश्री बेबी चंकी तथा रामवीर भट्टी से युक्त समिति के सदस्यों ने गिरिडीह, मधुपुर एवं जामताड़ा स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा स्टेशनों पर उपलब्ध विभिन्न यात्री सुख सुविधा के साधनों यथा पेयजल उपलब्धता, शौचालय, प्लेटफार्म शेड, टिकट खिड़कियां, बैठने की व्यवस्था, स्टील बेंच, पे एंड यूज शौचालय, पैदल उपरी पूल, सीसीटीवी कैमरे, स्टेशनों पर स्थापित भोजन स्टालों, प्रतीक्षालय, स्वचालित सीढ़ी, प्रीमियम लाउंज, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया।समिति के सदस्यों ने अपना समग्र संतोष व्यक्त किया। इस दौरान पीएससी के सदस्यों ने यात्रियों के हित में कुछ सुझाव दिया, जिन्हें अनुपालन हेतु नोट किया गया।