Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

दो बैलों की कथा “और “पूस की रात “में…..

उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद साहित्य के धनी “धनपत राय” के जयंती पर विशेष कविता

“दो बैलों की कथा “और
“पूस की रात “में!
” गुलामी” में घुटन है औ
“दरिद्रता”की बात में !!
“सोजे वतन “की चिंगारी से
धधकती ज्वाला रात में !
साहित्य में ऐसी कलम चली
फेली प्रकाश अंधेरी रात में!!
प्रेमचंद सा कोई नहीं
साहित्य के रचनाकार !
हिंदी उर्दू फारसी ज्ञाता
भारतीय साहित्य से है सरोकार!!
” पंच परमेश्वर “में दोस्ती नहीं
“एक आंच की कसर”है !
“नैराश्य “जीवन की यह लीला
“उद्धार” जीवन का कठिन सफर है!!

धनेश्वर सिंह काल पत्रकार सह-लेखक जामताड़ा

” विजय” मिली नहीं दरिद्रता से
भरपूर “कौशल” था जीवन में!
फिर भी अधूरा रह गया
“मंगलसूत्र “के सफर जीवन में!!
” आनंदी “जिसकी माता हो
“अजायबलाल “के लाल !
वो “मुंशी प्रेमचंद” ही है
साहित्य जगत के “धनपतलाल”!!
“लागान” देकर लिखा “लागान” विद्वता की वो बेमिसाल पहचान! “शरद चंद्र “ने उपाधि दी है उपन्यास सम्राट की यही निशान !!

**जन्मे धनपत 31 जुलाई 1880
‘लहमी’ गांव के प्रेमी मुंशी ! 8अक्टूबर 1936को वे यहां
छोड़ कर गए साहित्य के वंशी !!

_