BHARATTV.NEWS:रानीगंज। 12 नंबर वार्ड स्थित खालसा सिख संगत गोविंद नगर कम्युनिटी हॉल में फ्री वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसायटी अप्पर रोड बर्नपुर शनिवार के दिन गोविंद नगर गुरुद्वारा कम्युनिटी हॉल में 350 से ज्यादा लोगों ने यहां पर कोरोना महामारी के बचाव के लिए वैक्सीन लिया इस कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के चेयर पर्सन अमरनाथ चटर्जी पहुंचे । चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा सिख संस्थाएं हर समय आगे आकर मानवता की सेवा करते आए हैं आसनसोल नगर निगम भी सिख समाज के अच्छे कार्य के साथ है। खालसा सिख संगत गोविंद नगर गुरुद्वारा की तरफ से मेयर परिषद सुब्रतो अधिकारी जमुरिया दो नंबर ब्लॉक तृणमूल प्रेसिडेंट एवं युवा तृणमूल अध्यक्ष जमुरिया मृदुल चक्रवर्ती को एक पत्र दिया जहां पर गुरुद्वारा प्रांगण की बाउंड्री गुलाब साइक्लोन के समय गिर गई थी उसे अविलंब नगर निगम की तरफ से रिपेयर करने के लिए अनुरोध किया गया मेयर परिषद सुब्रतो अधिकारी ने कहा जल्द ही इस कार्य को पूरा किया जाएगा खुद मेयर परिषद ने गिरी हुई बाउंड्री का मुआयना भी किया । इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सुरजीत सिंह मक्कर, तरसेम सिंह सुखविंदर सिंह उपस्थित थे।





