BHRATTV.NEWS,CHITRA: पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर सिंह ने बुधवार को लगभग दो करोड़ की लागत से महत्वपूर्ण पीसीसी सड़क, नाला गार्डवाल आदि की आधारशिला रखी। कहा कि डीएमएफटी की राशि चितरा कोलियरी व अन्य स्थानों में खर्च करके बंदरबांट कर लिया जाता था।
उस पैसे को हासिल करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। मैंने इसे अपने क्षेत्र में खर्च कर योजनाओं की झड़ी लगाई। गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वाले लोगों के उत्थान के लिए योजना बनाई। उन्हीं योजनाओं में इस कोष को खर्च किया जा रहा है। आगे कहा कि सतुवाबाद गांव की गलियों का पीसीसी करण के लिए 21,96,171 की लागत से योजना की आधारशिला रखी। इसी तरह दुमदुमी गांव में 20,43,876 की लागत से पीसीसी सड़क, बिराजपुर गांव में बाढ़ में बह चुकी सड़क व गार्डवाल निर्माण के लिए 20,70,600 लागत की योजना का आधारशिला रखा। 12,20,362 रुपए की लागत से गोबरसाला गांव में पीसीसी सड़क, बेलबरना में 19,85,340 की पीसीसी सड़क, सारठ में 8लाख,29 हजार से अधिक की लागत से पीसीसी सड़क, पथरडा पंचायत के जमुआ गांव में 10 लाख 87 हजार 690 की लागत से नाला निर्माण का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के अगले चरण में सबेजोर के पिछड़ी बांध में 24,27,254 की लागत से पीसीसी सड़क, खरना गांव में 24 लाख 89 हजार की लागत से पीसीसी सड़क, बागदाहा में 15 लाख25 हजार 52 से पीसीसी सड़क निर्माण की बुनियाद रखी। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में बरमरिया में 24,67,385 की लागत से सड़क की पीसीसी करण के लिए आधारशिला रखी गई। इस दौरान रतनलाल रवानी, किशोर रवानी, मनोज यादव, पूर्व मुखिया फनी भूषण, नरेश दास, संजय पांडे, सतीश महतो समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।














