Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

देश में कोरोना से मौत का पहला दर्दनाक मामला

कोरोना का कहर मौत के बाद पता चला मां को था करोना, फिर पांच बेटों की हुई मौत

दिल्ली से शादी समारोह में धनबाद के कतरास आयी थी मां

सांकेतिक तस्वीर

BHARATTV.NEWS: धनबाद। धनबाद से आयी एक खबर दिल दहला देनेवाली है। पूरे देश में कोरोना से 6 लोगों की मौत का यह एकलौता मामला है। कतरास के चैधरी परिवार में घटना के बाद मातम पसरा है। मामले में कोई भी कुछ बताने पर चुप्पी साध ली है। सूत्रों के अनुसार एक ही परिवार के मां और पांच बेटों की मौत हो गयी। 88 वर्शीय मां अपने नाती के शादी समारोह में दिल्ली से कतरास आयी थी। मां की मृत्यु के बाद पता चला कि वह कोरोना संक्रमित थी। अन्य लोगों ने जांच करायी तो सभी एक के बाद एक कोरोना से संक्रमित निकलते गये। एक बेटे की मौत लंग्स कैंसर से ईलाज के दौरान टाटा में हुई। दूसरे बेटे की मौत कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान बाथरूम में पेशाब करने के दौरान गिरने से होना बताया गया। एक बेटा दिल्ली में रहता है। दो परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। जिनका इलाज चल रहा है। बोकारो के चास में एक निजी अस्पताल में मां 29 जून को भर्ति कराया गया था। जिसकी मौत पांच दिन बाद हो गयी। तब पता चला कि मां कोरोना संक्रमित थी। फिर 65 साल के बेटे की मौत भी मां के गुजरने के 5 दिन बाद हो गया। उसे जब अस्पताल लाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोशित कर दिया। पीएमसीएच में ट्रूनेट मशीन और फिर आरटीपीसीआर जांच में पता चला कि वह भी कोरोना से ग्रसित था। उधर 8 जुलाई को संास लेने में दिक्कत होने के कारण उसे अस्पताल मे भर्ति कराया गया था और तीन दिन बाद ही 11 जुलाई को उसके 67 वर्श के बेट की मौत कोविड अस्पताल में हुआ। 12 जुलाई को तीसरे बेटे की मौत भी रांची रिम्स में इलाज के दौरान हुआ। उसे भी संास लेने में दिक्कत हो रही थी। 16 जुलाई को चैथे पुत्र सेल्स टैक्स अधिवक्ता को भी संास लेने में दिक्कतें आने के कारण अस्पताल में भर्ति कराया गया जिसकी मौत भी तीन दिन बाद हो गयी। 19 जुलाई को पांचवे बेटे की मौत लंग कैंसर से जूझ रहे टाटा में टाटा मेमोरियल अस्पताल में हो गयी।