Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

देश के लोगों को एकबार फिर साइबर सिटी जामताड़ा से सतर्क रहने की जरुरत

BHARATTV.NEWS:JAMTARA: एक अनुमान के मुताबिक जामताड़ा जिलेभर से अब तक लगभग तीन सौ से अधिक साइबर अपराधियों की गिरफतारी पुलिस ने की होगी लेकिन अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है इसका कारण है इस पेशे में एकाएक मोटी रकम की कमाई की लालच जामताड़ा के भटके युवाओं को खूब राष आ रहा है। इसलिए यहां से संचालित साइबर अपराध की घटना थमने का नाम नहीं लेती।

गुरूवार को एक बार फिर जामताड़ा सुखिर्यों में आ गया। बताया जाता है कि पटना के पुर्व डीआईजी से बिजली बील का बकाया चुकाने के नाम पर एक लाख से अधिक की ठगी की घटना को अंजाम देने के बाद बिहार और झारखण्ड की पुलिस हरकत में आ गई। जिसका खुलासा गुरूवार को हुआ। जामताड़ा पुलिस की तत्परता से पकडे गए ५ आरोपियों को पटना गर्दनीबाग की पुलिस जामताड़ा साइबर थाना पहुंचकर अभियुक्तों को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई। गुरूवार को जामतारा एसपी ने बताया की अपराधियों ने अपराध के नये तरीके इजाद किये हैं। बैंक अधिकारी बनकर केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी करने का तरीका जब पुराना हो गया तो अब बिजली बिल का भुगतान नहीं करने, बिजली लाइन काटने का मैसेज देकर एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य करते हुए गूगल में विभिन्न ई-कॉमर्सं की पेमेंट कंपनियो, उपभोक्ता सामग्री कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर उपभोक्ताओं को ठगने का कार्य नये तरीके से किया जा रहा है । एसपी मनोज स्वर्गियरी ने आगे बताया कि लोकेशन के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम जामताड़ा के नेतृत्व में करमाटांड़ थाना अंतर्गत ग्राम पारटोल में छापामारी कर साइबर अपराधी गोविंद मंडल उम्र 23 साल, राजगीर मंडल उम्र 27 साल, वीरू मंडल उम्र 21 साल ,सुभाष मंडल उम्र 28 साल, पेरू मंडल उम्र २१ साल, सभी को साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जबकि दो अन्य अपराधी संतोष मंडल तथा विकास मंडल दोनों घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे। इस संबंध में जामताड़ा साइबर अपराध थाना में कुल 7 लोगों के विरुद्ध धारा 414/ 419/ 420/ 467/468/ 471/120 (बी) भादवी एवं 66 (बी) (सी) (डी) आईटी एक्ट के अंतर्गत 24/ 22 कांड संख्या दर्ज किया गया | इनके पास से 13 मोबाइल, 18 विभिन्‍न कंपनियों के सिम, एक आधार कार्ड, दो चेक बुक और नगर 125000 बरामदहु आ है।इन अभियुक्तों में संतोष मंडल और सुभाष मंडल को वर्ष 2017 में भी साइबर अपराध करने को ले साइबर थाना में काण्ड संख्या दर्ज है।