Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

देवघर के चैक चैराहों पर चला जागरूकता अभियान

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार ने जागरूकता अभियान चलाया

देवघर। लोगों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील की गई। देवघर जिला के शहरी क्षेत्र अंतर्गत कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु मास्क पहनने व शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा विभिन्न चैक चैराहों में जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान के तहत टावर चैक, रॉय एंड कंपनी चैक, बजरंगी चैक, झरना चैक समेत विभिन्न चैक.चैराहों का भ्रमण कर लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील की गई। मास्क पहन कर घर से बाहर निकलने तथा सोसल दूरी पालन करते हुए सामानों का क्रयविक्रय करने का अनुरोध किया।