Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

देख सुन और समझ लिजिए तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता और मेयर रहे जितेन्द्र तिवारी की जुबानी क्या होती है राजनीति?

भारतटीवीडाॅट न्यूज। 2021 का विधानसभा चुनाव क्या क्या सीन दिखायेगा। चुनाव सामने आ रहा है और राजनीति उठापटक षुरू हो चुका है। आरोप प्रत्यारोप भी षुरू हो चुका है। आसनसोल के लिए दुखद खबर यह है कि लास्ट लास्ट में मेयर तथा तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे जितेन्द्र तिवारी ने भी तृणमूल का दामन छोड़ चले। बंगाल में गृहमंत्री अमित षाह के आने के पहले इधर से उधर फेरबदल जारी है। इस सबंध में जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि एक घंटे पहले मैं बहुत अच्छा आदमी था लेकिन जैसे ही आसनसोल के विकास के लिए मांग करने लगा तो मैं बुरा हो गया। लोगों की सेवा के लिए मैंने पांडेष्वर कार्यालय बनाया था जिसे कोलकाता के निर्देष पर एक घ्ंाटे के अंदर जबरन दखल कर लिया गया तोड़फोड़ किया गया। तृणमूल का असली चेहरा सामने आ गया है। हम असामजिक तत्वों से नहीं लड़ सकते हैं। पार्टी में बने रहने का अब कोई मतलब नहीं रहा।