Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

दीप जलाकर मतदाताओं से जिलाधिकारी ने किया मतदान का आह्वान

GAYA: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एस०एम० ने गया जिले के सभी आम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इस लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने वाला है। 19 अप्रैल को प्रथम चरण में गया जिला के 9 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है।

चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां आप सभी मतदाताओं के लिए पूर्ण कर ली गई है। आप सभी मतदाताओं के लिए जिले के सभी पदाधिकारियों द्वारा काफी मेहनत किए गए हैं, हर बूथ पर बेसिक सुविधा से लेकर कर्मियों तक को प्रशिक्षण करवा कर उन्हें पूरी तरह तैयार किया गया है। सभी बूथों पर हर प्रकार की व्यवस्थाएं करवाये जा रहे हैं।

ज़िले के सभी आम मतदाता को बूथ पर आए और आपकी ख्याल रखने के लिए सारी व्यवस्थाएं की गई है। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं रखी गई है।
इन सभी तैयारियां का फलाफल तब मिलेगी जब आप सभी मतदाता अपने घर से निकाल कर मतदान करने आएंगे और हमारे गया जिला के वोट प्रतिशत को बढ़ाएंगे और लोकतंत्र के भागीदारी बनेंगे और तब ही हम आप सभी लोग गर्व महसूस करेंगे।


ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने आज समाहरणालय परिसर में दीप जलाकर मतदाताओं से जिलाधिकारी ने किया मतदान का आह्वान। गयावासी मतदान कर स्वयं और हमें कराएं गर्व का अनुभव।