जामताड़ा जिला योग संघ के तत्वाधान में जिले के विभिन्न संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाये।
BHARATTV.NEWS: जामताड़ा : आठवीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के तत्वधान में सर्वप्रथम नगर स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में प्रातः 5:30 योग संघ के पदाधिकारियों एवं समाज के युवा वर्गो एवं बच्चों के बीच में योग अभ्यास का विधिवत शुभारंभ समाजसेवी चमेली देवी, जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के संरक्षक अरुप मित्रा एवं जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन दुबे ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किये । वहीं समाजसेवी चमेली देवी ने अपने संबोधन में कहे कि आज हम लोग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं योग सिर्फ वर्ष में एक दिन अभ्यास करने का नहीं है बल्कि लोगों को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने की अति आवश्यकता है।

जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के संरक्षक अरुप मित्रा ने बताया कि जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन ने जिस तरह जामताड़ा में योग का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं इससे यह प्रतीत होता है कि बहुत कम दिनों में जामताड़ा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में हजारों- हजारों छात्र- छात्रा योग को अपने दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन का एक ही उद्देश्य है स्वास्थ जामताड़ा , सुंदर जामताड़ा। वहीं जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन दुबे ने बताया कि जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन का गठन विगत तीन वर्ष होने चला है हमारे एसोसिएशन के पदाधिकारीयों एवं प्रशिक्षकों ने जामताड़ा में योग का प्रचार – प्रसार के लिए द्रुत गति से कार्य कर रहे है जैसे की हम सभी जानते हैं योगाभ्यास से बहुत सारे लाभ होते हैं शारीरिक सबलता, स्फूर्ति एवं आरोग्यता की प्राप्ति , मानसिक तनाव से मुक्ति, आंतरिक उत्साह एवं प्रफुल्लता की प्राप्ति होती है।हम सभी को लाखों अस्पताल देश को निरोग नहीं कर सकता हैं , दवाइयां रोग दबाती है, योग रोग भगाता है। रोग से पहले योग जामताड़ा हो निरोग इसी उद्देश्य के साथ जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन आज व्यापक स्तर पर योग का प्रचार-प्रसार पूरे जिला में कर रहे हैं। सूर्य मंदिर में योग अभ्यास के समापन के बाद जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के प्रशिक्षक ने संत जोसेफ स्कूल श्रीरामपुर के छात्र छात्राओं को , सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के छात्र – छात्राओं , जामताड़ा कारा के कैदियों को वहीं विद्यासागर अवस्थित राज्य कृत गुलाब राय गुटगुटिया उच्च विद्यालय के छात्र – छात्राओं को योगाभ्यास करवाएं वहीं योग से लाभ और बारीकी भी बताएं । आज के इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर मुख्य रूप से जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन सचिव रविंद्र सुमन, नितेश सेन, भास्कर चांद , रून्टी चंद्रा, संजीव सेन, अरुण पंडित, परिणीती सिंह, सोनू मल्लिक , सोमनाथ दत्ता, शांतनु सेन विल्सन किस्कु ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। REPORT: एम – रहमानी







