Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

थोडी बारिश होते ही कोलियरी के रिहायशी इलाके की सड़क में हो जाता है जल जमाव

BHARATTV.NEWS; CHITRA : अभी बारिश जोरो से प्रारंभ हुई भी नहीं है कि एसपी माइंस के रिहायशी इलाकों की सड़कों में जल जमाव होना प्रारंभ हो गया है। इससे लोग परेशान हैं।
जानकारी हो कि तिवारी चौक से प्रारंभ होकर एक सड़क एसपी माइंस की नई कॉलोनी तरफ जाती है। यह सड़क बजरंगबली मंदिर के समीप सारठ बस्ती पालोजोरी मुख्य मार्ग से जुड़ती है। रिहायशी इलाके की इस सड़क का पीसीसीकरण कोरोना काल के प्रारंभिक दिनों कोलियरी के असैनिक विभाग की तरफ से कराया गया था। इस पीसीसी सड़क के निर्माण में बरती गई अनियमितता की कलई एक वर्ष बाद ही खुलने लगी। वर्तमान समय में इस सड़क की बदहाली चरम पर है। खासकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के शिविर वाले स्थान पर इस सड़क में जबरदस्त जलजमाव हो गया है। पैदल आवाजाही करने में लोगों को काफी परेशानी होती है। इस संबंध में काजल यादव, संतोष यादव, रविंद्र भोक्ता समेत अन्य लोगों का कहना है कि असैनिक विभाग के अधिकारियों की ढिलाई के कारण निर्माण कार्य घटिया किस्म का किया जाता है। यही कारण है कि कई जगह यह धस गई है। अन्नपूर्णा दुकान के सामने से सीआईएसफ कैंप के समीप तक इस सड़क में जगह जगह जलजमाव हो रहा है।