Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निमित मतगणना हेतु मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी ने मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण, बिना किसी भय एवं दबाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से नियमानुसार कर्तव्य के निर्वहन हेतु गंभीरता पूर्वक प्राप्त करें प्रशिक्षण साथ ही मतगणना कर्मियों को प्रोत्साहित किया. 13.05.2022 को त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के मतगणना की प्रक्रियाओं को लेकर समाहरणालय जामताड़ा अवस्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया।

वहीं प्रशिक्षण के दौरान निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने सभी मतगणना कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग बिना किसी भय एवं दबाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से नियमानुसार अपने कर्तव्यों का निष्पादन करने हेतु अनुशासन पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि मतगणना कार्यों के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि ना हो साथ ही जिला पंचायतीराज पदाधिकारी ने मतगणना कर्मियों को प्रोत्साहित किया।

मुख्य प्रशिक्षक एस एम इमाम एवं श्री अशोक चौधरी ने बताया कि वैध मतपत्र और प्रक्षेपित किए जाने वाले मतपत्र को किस प्रकार पहचान किये जाने की विस्तृत जानकारी दी गई।

साथ ही प्रशिक्षकों के द्वारा मतगणना कर्मियों को मतपेटी खोलने, डाले गये मतों को प्रपत्र से मिलान करने की जानकारी दी गयी। मतगणना परिणाम की घोषणा करने एवं गिनती किए हुए मतपत्रों, प्रपत्रों में भरे गए मतगणना संबंधी आंकड़े एवं अन्य कागजात को सील बंद करके रखने तक की विस्तृत जानकारी दी गयी।

प्रशिक्षकों ने मतपेटी को खोलते हुए मतों को गणना टेबल पर सहजता से व्यवस्थित तरीके से रखते हुए पदवार, अभ्यर्थीवार छटनी करने तथा यथासंभव 50-50 की संख्या में मतपत्रों का बंडल बनाने की प्रक्रियाओं की जानकारी दी। बताया गया कि अंतिम बंडल में 50 से कम भी मतपत्र हो सकते हैं। वहीं प्रशिक्षण के दौरान संदेहास्पद मतपत्रों को अलग करने आदि की जानकारी दी गयी।

इस मौके पर संबंधित मास्टर प्रशिक्षक एवं मतदान मतगणना कर्मी आदि उपस्थित थे।