BHARATTV.NEWS,CHITRA: ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड डिसरगढ़ की त्रिशक्ति महिला मंडल चितरा शाखा की तरफ से शुक्रवार को एसपी माइंस के इंडोर स्टेडियम में शारीरिक रूप से पांच निसशक्तों को ट्राई साइकिल वितरण किया।
इस संगठन की शाखा अध्यक्ष सुश्री मेनका के नेतृत्व में गीता गगराई वअन्य सदस्यों ने टांगे बेड़ा निवासी निशा कुमारी, सरसा गांव निवासी राजमणि कुमारी, बरमरिया गांव के विनोद कुमार साह, पोखरिया ग्राम निवासी विनोद महतो व कोयरी जमुआ गांव निवासी पार्वती कुमारी को ट्राई साइकिल प्रदान किया गया। समारोह में उपस्थित निसशक्तो को संबोधित करते हुए सुश्री मेनका ने कहा कि आप सभी खुद को उपेक्षित महसूस नहीं करें। आम लोगों की तरह हंसते खेलते हुए अपना जीवन गुजारें। समाज के लोग ही नहीं बल्कि कोयला उद्योग भी आपके साथ हैं। मौके पर उपस्थित एसपी माइंस के जीएम एस कुमार ने बताया कि शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों को चलने फिरने की सुविधा प्रदान करने के लिए सीएसआर के तहत कोष उपलब्ध कराया गया। हम सभी समाज के निसशक्तों को सहायता के नाम पर जहां तक संभव हो सकता है मदद करते हैं। यह हमारी कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी है। मौके पर कार्मिक प्रबंधक एमइ टुडू, जीएम के निजी सहायक उदय सिंह, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रुपेश मिश्रा, सिक्योरिटी हवलदार सुमन देवी व अन्य मौजूद थे।






