
BHARATTV.NEWS, CHITTARANJAN: रेलनगरी चित्तरंजन मे सोमवार को सीआरएमसी/ एनएफआईआर व इंटक युनियन के द्वारा जूलुस निकाल प्रदर्शन किया। सरकार द्वारा पेश किए गए 2021-22 के बजट में सरकारी संस्थाओं को बेचने, बीमा सेक्टर में विनिवेश और श्रम कानूनों में संशोधन के खिलाफ चिल्ड्रेन पार्क के समक्ष धरना प्रदर्शन हुई। प्रदर्शन के उपरान्त एक जुलूस के रूप मे परिवर्तित हो कर महाप्रबंधक के कार्यालय का परिक्रमा कर सम्पंन हुई। जंहा यूनियन के महासचिव इंद्रजीत सिंह कहा कि अगर चिरेका का निजीकरण के किसी भी कोशिश को किसान आंदोलन के तर्ज़ पर विरोध किया जायेगा। कहा कि अगर सरकार कोई भी कोशिश करती है चिरेका के स्वार्थ से खिलवाड़ करती हैं तो आने वाले चुनाव में भाजपा के नेताओं को चितरंजन में आने के लिए सोचना होगा। कार्यक्रम में यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार शाही, क्षत्रिय महासचिव स्वप्न कुमार लाहा, देबाशीष मजुमदार, उमेश मंडल, मनोज मंडल के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।














