Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, चार भागने में सफल

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक संजीव कांत मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित किया गया जिसमें पुलिस निरीक्षक अजय कुमार पंजीकरण पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ सिंह पुलिस निरीक्षक संजय कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल करते हुए करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में छापामारी कर साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथों साइबर अपराधी को पकड़ा गया जिसमें अरुण मंडल 26 वर्ष(करौं देवघर जिला), दिनेश मंडल 20 वर्ष – पिंडारी जामताड़ा जिला ,छोटू मंडल 32 वर्ष- पिंडारी जामताड़ा जिला को गिरफ्तार किया गया है ।एवं घटनास्थल से रोहित मंडल ,प्रदीप मंडल ,राजेश मंडल उपरोक्त सभी गांव तथा सीताराम मंडल उर्फ राम कुमार मंडल सिंदरजोरी करमाटांड जामताड़ाभागने में सफल हुआ
उपरोक्त चारों साइबर अपराधी करमाटांड़ थाना जिला जामताड़ा के पिंडारी गांव में मौजूद थे । इस संबंध में 7 लोगों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 36 /32 दिनांक 9. 7. 2022, धारा 414, ,419 420 ,467, 468 ,471 ,120 बी भारतीय दंड विधान 66 बी सी डी आईटी एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया ।
इनके पास से 17 मोबाइल 20 सिम कार्ड ,2 एटीएम कार्ड ,4 पासबुक ,2 चेक बुक ,1 आधार कार्ड ,दो मोटरसाइकिल पाया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या – 3
एवं फरार अभियुक्तों की संख्या- 4 है।
उपरोक्त सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया हैउल्लेखनीय है कि प्राथमिकी अभियुक्त सीताराम मंडल उर्फ राम कुमार मंडल पूर्व के कई कांडों से आरोपित है । जिनके विरूद्ध सी सी ए का प्रस्ताव समर्पित किया जा चुका है तथा इन्हें 3 महीने के लिए जिला बदर किया गया है ।जिसकी अवधि पूर्ण होने के बाद पुनः वापस आकर करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छिपकर संगठित रूप से साइबर अपराध फिर से कर रहा है। REPORT. D.SINGH