BHARATTV.NEWS: जामताड़ा: पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी साइबर अपराध थाना जामताड़ा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर करमाटांड थाना क्षेत्र अंतर्गत मठटांड गांव में छापामारी कर साइबर अपराधी राजेन्द्र मंडल- 27, पवन मंडल- 19, थाना करमाटांड जिला जामताड़ा एवं रितेश कुमार मंडल-20 कुशमा गांव थाना मार्गोमुंडा जिला देवघर को साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त तीनों साइबर अपराधी के पास से 6 मोबाइल, 13 सिमकार्ड, 1 पासबुक, 2 आधारकार्ड, 3 मोटरसाइकिल, 4 ए टी एम कार्ड बरामदगी हुई है।
इस संबंध में तीनों के विरुद्ध साइबर अपराध संख्या 33/22 एवं 66-बी सी डी आई टी धारा के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ़्तार अभियुक्तों को स्वास्थ्य जांच के बाद जेल भेज दिया गया है। report: धनेश्वर सिंह














