स्वतंत्रता दिवस पर मस्जिद रोड में भव्य कार्यक्रम
OM SHARMA,BHARATTV.NEWS,MIHIJAM: झारखण्ड जन जाग्रति मंच के संयोजक सह जामताड़ा विधानसभा के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी राकेश लाल ने सोमवार को देश के ७५ वां स्वाधीनता दिवस मिहिजाम नगर परिषद् के मस्जिद रोड में तिरंगा फहराकर मनाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मस्जिद रोड के लोग राकेश लाल के कार्यक्रम में शामिल हुए।

पूर्व वार्ड पार्षद नीलोफर बेगम, नीना शर्मा, समाजसेवी बिमल हांसदा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मौके पर बच्चों ने देशभक्ति गीत पेश कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर राकेश लाल ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देशभक्ति दिखावे के लिए नहीं बल्कि दिल में होनी चाहिए।

उन्होंने मस्जिद रोड के लोगों को भव्य आयोजन करने के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त किया। कहा कि मस्जिद रोड के युवा देश के तिरंगा को लेकर कितना सम्मान और देश के प्रति कितने समर्पित हैं। यह बेमिसाल है। तिरंगा फहराना कोई दिखावा नहीं होना चाहिए।

तिरंगा क नाम पर कोई राजनीती नहीं होनी चाहिए। तिरंगा देश के हर हिन्दुस्तानी की शान है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि मस्जिद रोड में इससे भी बढ़िया भविष्य में कार्यक्रम आयोजित हो। यह एकमात्र ऐसा पर्व है जिसमें न किसी धर्म का सन्देश आता है और न किसी जाती का लक्ष्ण दिखता है। यह हर हिन्दुस्तानी का महापर्व है। भारत देश के हम निवासी हैं और देश का तिरंगा हमारा स्वाभिमान है। जबतक जिन्दा रहेंगे इस स्वाभिमान को जिन्दा रखेंगे और जरुरत पड़ी तो तिरंगे के स्वाभिमान में खून का एक एक क़तरा बहाने से नहीं चूकेंगे।

तत्पश्चात राकेश लाल अपने सहयोगियों के साथ शहीद कमांडेंट प्रमोद कुमार के आवास पर जाकर उनके तस्वीर पर मलयर्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। १५ अगस्त के दिन ही वर्ष 2016 में जम्मू-कश्मीर के नौहट्टा में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के खिलाफ एक ऑपरेशन के दौरान प्रमोद कुमार वीरगति को प्राप्त हुए थे।















