Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

तालाब में किसने डाला जहर ? डेढ़ लाख रूपये की मछली मरी !

BHARATTV.NEWS,MIHIJAM: मिहिजाम मालपाड़ा वार्ड ६ छह संख्या के निवासी गरीब सिंह के निजी तालाब में मंगलवार को किसी अज्ञात व्यक्तियों की ओर से जहर तालाब में डालने से लाखों की मछली मर गई है। इस संबंध में मिहिजाम मालपाड़ा निवासी गरीब सिंह ने बताया कि घटना दिवाली की रात की है। तालाब काफी पुराना है। आसपास के लोगों से उनका किसी भी प्रकार की दुश्मनी नहीं है। बावजूद किसी ने जहर डाल दिया है। इससे उन्हें लगभग डेढ़ लाख रूपये की हानि हुई है। इस संबंध में गरीब सिंह ने बताया की मिहिजाम थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक सनहा दर्ज किया गया है। जिसे लेकर मिहिजाम पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।