मिहिजाम। बेथलेहम नगरे प्रभु यीशु जनम लेलाई रे, चला चला रे बेथलेहम नगरे, तारा रूकना जरा, आदि गीतों पर नाचते, थिरकते, गाते रविवार को बाड़ोलीगढ़ स्थित सन्त पीटर चर्च में कटनी पर्व सह क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कटनी पर्व के लिए लाए गए फल, सब्जी, मुर्गे, केक, चॉक्लेट आदि का प्रदर्शन किया। मौके पर जागृत, ब्लेस्सी दास, एंजेल, एल्विन, तृप्ति दास, पूनम, स्मारिका, उषा दास, रिंकू आदि ने यीशु मसीह के गीत औऱ संगीत की प्रस्तुति दी। संडे स्कूल के बच्चों ने जिनजल बेल पर ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। ज्वेल मुर्मू और अनिल कोर ने प्रेयर में अगुवाई की।

महिला समिति द्वारा आयोजित लकी ड्रॉ के तहत विजेताओं को कम्बल देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर पास्टर केबी खालखो ने कहा कि पवित्र आत्मा, भक्ति, धर्म, आस्था लोगों को दिखाने के लिए नही होनी चाहिए बल्कि इनका प्रयोग व्यक्तित्व निर्माण में होना चाहिए ताकि कोई आपको देखकर स्वतः ये कहे कि देखो वह परमेश्वर का सच्चा दास जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के जन्म से पूर्व ही कई भविष्यवक्ता ने उनके धरती पर आगमन की भविष्यवाणी कर दी थी कि परमेश्वर का पुत्र समस्त मानव जाति का उधारकर्ता होगा। एक उसी के जरिये हम परमेश्वर के राज तक पहुँच कर उद्धार पा सकते है। यीशु मसीह के आगमन के पूर्व व्यवस्था के तहत हमें अपने अलग अलग पापों के प्रायश्चित के लिए अलग अलग जीवों की बलि देनी पड़ती थी। लेकिन प्रभु यीशु मसीह हमारे सभी पापों के लिए मरा और जी उठा। जिसके बाद से हमें पापों के लिए किसी की कुर्बानी देने की जरूरत नही पड़ती। यीशु मसीह हमारे पापों के लिए खुद को कुर्बान कर चुका है। अब हम अपने जाने अनजाने गुनाहों के लिए प्रायश्चित कर माफी मांग ले और फिर कभी गुनाह की दलदल में न पड़ते का वचन यीशु मसीह के साथ बांध लें तो हमारा उद्धार निश्चित है।














