मिहिजाम। चित्तरंजन। चित्तरंजन में चिरेका के डीबी गर्ल्स स्कूल से पुराने कागज और खाता को रद्दी में बेचने के आरोप में आरपीएफ ने दो लोगो को गुरूवार को पकड़ा। दोपहर गणपति एवेन्यू से ढाई क्विंटल रद्दी कागजो के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। इसे मिहिजाम के किसी रद्दी खाने में तपाया जाता है।
आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक ऐसा पिछले कई वर्षों से चल रहा था। जो आज पकड़ में आया है। आरपीएफ मामले की छानबीन कर रही है। इस सबंध में चित्तरंजन आरपीएफ टाॅउनपोस्ट थाना प्रभारी शुभोजीत चैधरी ने बताया कि पकड़े गये लोगों से आवश्यक पूछताछ कर बाद में दोनों को छोड़ दिया गया है। वहीं इस मामले की जानकारी लोगों ने चिरेका के पीआरओ विभाग को भी दी। मामले में जानकार शिक्षकों का मानना है कि चिरेका के जीएसडी विभाग ही चिरेका के स्कूलों के रददी कागजातों की निलामी करवा सकती है।














