Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

डॉ स्वाति कालोटिया और शिक्षिका पूजा पोद्दार सम्मानित

BHARATTV.NEWS,RANIGANJ:अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की तरफ से 2 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। रानीगंज की दो महिला प्रतिभाओं को अखिल भारती मारवाड़ी महिला सम्मेलन की तरफ से समारोह आयोजित करके सम्मानित किया गया। डॉ स्वाति कालोटिया जो चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दे रही है इसके साथ साथ मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में इनका चयन हुआ है इसलिए डॉ स्वाति को सम्मानित किया गया इसके अलावा विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने वाली शिक्षिका पूजा पोद्दार को सम्मानित किया गया।

पूजा वैश्विक महामारी कोरोना काल में विद्यार्थियों को ऑनलाइन के माध्यम से निरंतर शिक्षा देने में अहम भूमिका निभाई इसके लिए महानगर कोलकाता में भी शैक्षिक संस्था की तरफ से बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए इनको सम्मानित किया गया था। संस्था की अध्यक्ष आशा टोडानी एवं मंजू संथोलिया ने बतलाया की निरंतर हम लोगों का प्रयास रहता है कि प्रतिभावान महिलाओं का हौसला अफजाई करने एवं उन्हें मंजिल तक पहुंचाने के लिए साहस देने का कार्य किया जाता है बड़े समारोह का आयोजन करके उन्हें सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में हम लोगों ने 2 प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित किया है। इसके अलावा हमेशा जरूरतमंद महिलाओं की मदद करने में संस्था के सभी महिलाएं प्रयासरत रहती है। मेधावी आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाती है। अध्यक्ष आशा देवी ने बताया कि हम लोगों का प्रयास है कि एक सुंदर समाज का निर्माण किया जाए बिना किसी भेदभाव का एवं इस कार्य में संस्था के सभी महिलाएं बढ़-चढ़कर योगदान दे रही हैं।