BHARATTV.NEWS, RUPNARAYANPUR: लोको यूनाइटेड कैनल क्लब द्वारा रूपनारायणपुर यूथ क्लब मैदान पर इंटर स्टेट डाॅग शो का आयोजन किया गया। अलग अलग राज्य से लगभग 24 नस्ल के कीमती डाॅग को इसमे शामिल किया गया। आयोजन मण्डली की ओर से पेट डाक्टर रन्जीत ने बताया कि गोल्डन, पाम, स्मालर स्पीड, बुलडॉग, बॉक्सर, पुग, फ्रेंच, काकर, लैब,फ्रेंच मसटीफ, आदि नस्ल के डाॅग शामिल हुए। 70 से ज्यादा डाॅग शामिल किया गया।

बडे छोटे मिलाकर 4 ग्रुप मे डाॅग को हर स्तर पर परखा गया।
बिहार, बंगाल, झारखंड, यूपी, समेत अन्य कई राज्य से भी स्वान के साथ आए अभिभावक को डाॅग के बेहतर रखरखाव की जानकारी भी दी गई। निर्णायक मंडली मे अभिनंदन शर्मा ने सभी स्वान की जांच की। इस अवसर पर बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने बेहतर स्वान को पुरस्कृत किया।

मौके पर कल्ब के रंजीत सिंह, बनटी राय,प्रीतम बनर्जी, आनंद प्रसाद, जीतेन दे, सुब्रत राय, सुभम ने आयोजन मे सहयोग किया। REPORT: PANKAJ.















