BHARATTV.NEWS: जुम्मन मोड़ से लोधरिया पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण काम शुरू होने के मौके पर चैनपुर क्षेत्र जनसंघर्ष समिति के सदस्यों ने सड़क भ्रमण कर सड़क निर्माण का जायजा लिया । इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जावेद इकबाल , उपाध्यक्ष मोहम्मद शफीक अंसारी , सचिव विरधन मुर्मू सहित समिति के अन्य सदस्यों ने जुम्मन मोड़ से शुरू हुए बन रही सड़क का जायजा लिया ।

वर्तमान में पुरानी आरईओ सड़क के दोनों और मिट्टी रखी जा रही है । सड़क चौड़ीकरण के मौके पर पुरानी मिट्टी नहीं हटाने से लोगों में सड़क के गुणवत्ता पर संशय की स्थिति बनी हुई है । अभी कई गांव में सड़क की चौड़ाई की मापी चल रही है । वहीं दूसरी ओर सड़क निर्माण भी शुरू हो चुका है । सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है । लोग दुकान चौक चौराहा और सार्वजनिक स्थानों पर सुबह शाम सड़क निर्माण की चर्चा कर रहे हैं । ऐसे में सड़क की गुणवत्ता और प्राक्कलन पर आधारित काम विभागीय अभियंता और संवेदक करेंगे । समिति के सदस्यों ने पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता , सहायक अभियंता और कार्यपालक अभियंता से सड़क की मॉनिटरिंग समय-समय पर करने का अनुरोध किया है ।

विदित हो कि जुम्मन मोड से लोधरिया लगभग 12 किलोमीटर पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण की स्वीकृति झारखंड कैबिनेट सरकार ने दिया है । सड़क की प्राक्कलित राशि लगभग 40 करोड़ है जिसमें सड़क के किनारे भूअर्जन विभाग का मुआवजा राशि भी भुगतान शामिल है । सड़क शिलान्यास के मौके पर विगत 7 वर्षों से प्रयासरत रहे स्थानीय युवा और जुझारू विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने समिति के साथियों से कहा है कि सड़क क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित हो ।
सड़क पर स्थानीय क्षेत्र के लोग आवागमन करेंगे । सभी ग्रामीण युवा शिक्षित साथी मजबूती से सड़क बनाने पर विभाग और संवेदक को बोलेंगे । डीपीआर में जुम्मन मोड़ चिरुडीह से चैनपुर , चंपापुर , बाबूडीह , बुटबेरिया , घटियारी बांदो बेड़ा , बहादुरपुर , लोधरिया मोड़ तक पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण होगा । स्थानीय जनप्रतिनिधि ने क्षेत्र के ग्रामीणों एवं पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण के लिए संघर्षरत रहे चैनपुर क्षेत्र जनसंघर्ष समिति के सभी साथियों से मजबूत सड़क निर्माण में अपनी भूमिका रखने की अपील की है इस मौके पर सरफराज अंसारी , किशोर कुमार , प्रदीप कुमार वर्मा , दिलीप कुमार वर्मा , महेंद्र मंडल , मकसूद अंसारी , डॉक्टर मोहम्मद नजीरउद्दीन , इमरान अंसारी , असलम अंसारी , विरधन मुर्मू , कुद्दूस अंसारी सहित समिति के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.














