BHARATTV.NEWS; CHITRA : देवघर जिले के एसपी माइंस के अधीन संचालित स्थानीय विद्यालय में सोमवार को दो शिक्षकों के तबादले पर अशांत वातावरण होने की आशंका में स्थानीय थाने की पुलिस को विद्यालय बुलाई गई। इससे अभिभावकों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
यह जिक्र करना आवश्यक है कि कई माह पूर्व दो शिक्षकों की प्रोन्नति के मामले ने तूल पकड़ लिया था। ऐसी स्थिति में लिखित आवेदन देकर कई शिक्षकों ने सामूहिक रूप से प्रोन्नति की मांग प्राचार्य से की थी। हालांकि शिक्षकों को प्रोन्नति तो नहीं मिली। लेकिन प्रोन्नति की मांग करने वालों में डा. सीताराम राय व क्यू जे हाशमी को स्थानांतरण संबंधी पत्र जोनल सेंटर से प्रेषित किया गया। डा. राय ने पत्र के निर्देश के आलोक में यहां से जाने में ही अपनी भलाई समझी। लिहाजा निर्देशित स्थान पर योगदान करने वे निकल गए। किंतु शिक्षक हाशमी यही रहने पर अड़ गए। वैसी स्थिति में प्राचार्य सिंह ने स्थानीय थाने को खबर की। उन्हें आशंका थी कि पूर्व की तरह माहौल गर्म ना हो जाए। लिहाजा पुलिस के विद्यालय आ जाने से माहौल ठंडा ही रहा। शिक्षक को आवश्यक पूछताछ के लिए थाना बुला लिया गया। इस घटना से अभिभावकों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी। कहा कि विद्यालय में अनुशासनहीनता का माहौल बनता जा रहा है। शिक्षकों और प्राचार्य के बीच तालमेल का अभाव है। इसका असर पठन-पाठन पर पड़ रहा है। विद्यालय प्रबंधन समिति को जांच करनी चाहिए कि यह राजनीति का गढ़ कैसे बन रहा है। अगर कोई दोषी हैं तो उन्हें यहां से स्थानांतरण करने की अनुशंसा होनी चाहिए।






