Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

डीआरएम आसनसोल द्वारा आसनसोल मंडल के तापसी गुड्स शेड का निरीक्षण

BHARATTV.NEWS, आसनसोल, 26 अप्रैल, 2022: परमानंद शर्मा/ मंडल रेल प्रबंधक पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल ने आज दिनांक 26.04. 2022 को आसनसोल मंडल के तापसी गुड्स शेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने तापसी गुड्स शेड, वार्फ की स्थिति, प्रकाशीय व्यवस्था तथा व्यापारियों के विश्राम स्थल के साथ-साथ वहां उपलब्ध सुविधाओं का जांच किया। श्री शर्मा ने वहां उपस्थित व्यापारियों से बातचीत भी किया तथा रेलवे रोलिंग स्टॉक के शीघ्र खाली करने हेतु उनसे आनलोडिंग में लगने वाले समय में कमी लाने का अनुरोध किया।

शांतनु चक्रवर्ती/ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक , ए के पालडिया/ वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, ए.कुमार/ वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर( सामान्य) तथा श्रीमती वंदना सिन्हा/ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर- 4 अन्य अधिकारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक गण निरीक्षण के दौरान साइट पर उपलब्ध थे।