Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन सर्विस फॉर इनपुट डीलर (देसी) पाठ्यक्रम 2019-20 से संबंधित सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा संपन्न

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: 22 मई, 2022 को पुराने कृषि सूचना भवन में डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन सर्विस फॉर इनपुट डीलर (देसी) पाठ्यक्रम 2019-20 से संबंधित सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 40 अभ्यर्थियों में से 38 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।

इस परीक्षा का अनुश्रवण एवं समीक्षा हैदराबाद द्वारा डॉक्टर आर० पी० सिंह रतन, सेवानिवृत्त, निदेशक प्रसार शिक्षा बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची, नेशनल फैसिलेटर देसी एवं श्री सत्येंद्र नारायण सिंह फैसिलेटर, देसी समेती झारखंड, रांची द्वारा किया गया, जिला स्तर पर तकनीकी सहयोग श्री संजीव कुमार, प्रधान ,कृषि विज्ञान केंद्र, जामताड़ा ने किया, परीक्षा समाप्ति के उपरांत सभी अभ्यर्थियों का क्रमवार मौखिक परीक्षा भी लिया गया।

इस परीक्षा का सफल आयोजन जिला कृषि पदाधिकारी-सह- परियोजना निदेशक आत्मा जामताड़ा की देख-रेख में किया गया, मौके पर मो शमसुद्दीन अंसारी, समन्वयक, देसी जामताड़ा, मो इकबाल हुसैन, बीटीएम, नारायणपुर, श्री गणेश कुमार, लेखापाल, आत्मा जामताड़ा, मो फरीदुज़्जमा, कंप्यूटर ऑपरेटर आत्मा, जामताड़ा एवं अन्य उपस्थित थे।