नव वर्ष के अवसर पर कुष्ठ कॉलोनी के लोगों एवं बच्चों आदि के बीच उपायुक्त ने फल, मिठाई, चॉकलेट, आदि का किया वितरण
BHARATTV.NEWS, MIHIJAM: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नीलिमा शशि भूषण मेहरा के साथ नगर परिषद मिहिजाम क्षेत्र के अंतर्गत हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों के साथ नव वर्ष 2024 को मनाया। इस मौके पर उपायुक्त शशि भूषण मेहरा ने अपनी धर्मपत्नी के साथ कुष्ठ आश्रम के निवासियों के साथ बैठकर सभी का अभिवादन किया एवं गुलाब का फूल देकर नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने कुष्ठ कॉलोनी के निवासियों से उनसे उनका हालचाल जाना एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। वहीं उनकी समस्या का निवारण करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मिहिजाम को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। नव वर्ष के मौके पर उपायुक्त अपनी धर्मपत्नी के साथ कुष्ठ कॉलोनी के लोगों के बीच फल, मिठाई, कंबल आदि का वितरण किया, इसके अलावा वहीं छोटे बच्चों के बीच चॉकलेट, मिठाई आदि वितरित किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र, कमल गुप्ता, सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।















