Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

ट्रैन से ससुराल जा रहे वायरलेस मुख्यालय के चालक हवलदार को नशाखुरानी साइबर अपराधियों ने बनाया शिकार

जामताड़ा पुलिस ने मामले का किया उद्भेदन

जामताड़ा जिले के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिमेष नैथानी

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: जब से जामताड़ा जिले के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिमेष नैथानी ने पदभार ग्रहण किया है तब से आपराधिक मामलों के एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं। आज शुक्रवार को एक और नए मामले की जानकारी एसपी ने दी। उन्होंने प्रेस वार्ता कर बताया की जामताड़ा पुलिस को 20-09-२०२३ को प्राप्त सूचना के आधार पर वायरलेस मुख्यालय रॉंची के चालक हव0 रामचन्द्र राय जो दिनांक 8.09-2023 को छुट्टी लेकर अपने ससुराल हसनपुर के लिए रॉँची स्टेशन से पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस से निकले थे. उनका गन्तव्य स्थान पहुँचने की तिथि व समय तक जब वो नहीं पहुँचे तो उनके परिजन घबराने लगे साथ ही उनका मोबाईल नं0 9534151829 स्विच ऑफ मिला । दिनांक 20.09.2023 तक उनके परिजनों छ्वारा काफी खोज बीन के पश्चात् भी जब उनका पता नहीं चला तो तकनिकी शाखा के सहायता से मोबाईल नंबर 9534151829 को ट्रेस करने पर पता चला कि उक्त नंबर का लोकेशन जामताड़ा है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा द्वारा पुलिस उपाधीक्षक,साईबर अपराध के नेतृत्व मे गठित टीम जिसमें साईबर अपराध थाना के टीम एवं करमार्टॉड़ थाना के टीम द्वारा त्कनिकी शाखा के सहायता से छापामारी की गई। तकनिकी सहायता से ग्राम सियार्टॉड़ (करमाटॉड) स्थित रामस्वरूप मंडल के घर मे छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में पाया गया कि रामस्वरूप मंडल का बेटा विशाल मंडल एवं उसका एक साथी अनिल मंडल एक कमरे मे साईबर ठगी कर रहे है. विशाल मंडल का तलाशी लेने पर पीड़ित चालक हव0 रामचन्द्र राय का मोबाईल नं0 9534151829 विशाल गंडल के पास से बरामद किया गया। साथ ही विशाल मंडल के कमरे से कुल 10 MOBILE, 17 SIM कार्ड, 02 ATM CARD, 1PAN CARD, REGISTRATION CARD एवं 54,500 रू0 नगद राशि बरामद किया गया। विशाल मंडल से पूछताछ के क्रम मे बताया कि पीड़ित रामचन्द्र राय के चोरी गये MOBILE SE 99,500 रूपये ट्रांसफर कर विशाल मंडल द्वारा निकाला गया जिसका मैसेज मोबाईल में आया साथ ही बताया कि विशाल मंडल के पिता रामस्वरूप-मंडल पूर्व मे भी नशा खुरानी के केस में जेल जा चूका है। इनके पिता रामस्वरूप मंडल दिनांक 19.09.2023 को ट्रेन मे नशा खुरानी कर एक रेलवे यात्री का सारा सामान चोरी कर लिए थे तथा चोरी के सामानो मे से मोबाईल, सिम कार्ड, ATM आदि लाकर इनको दिए जिसका उपयोग साइबर ठगी करने मे कर रहे है। छापामारी के क्रम में साईबर अपराध कर्मी विशाल मंडल एवं अनिल मंडल पिता छठु मंडल को गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई की गई है। जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड सं० 52/23, दिनांक-2.09.2023धारा-414/419/420/467/468/471/120(B) भा0द0वि0 एवं 56(B)(C)(D) आई0टी0 एक्ट दर्ज किया गया है।